लातेहार: ओरंगा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे 6 ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
लातेहार : जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गयी। लातेहार सदर प्रखंड में अंचलाधिकारी लातेहार रुद्र प्रताप के नेतृत्व में औरंगा नदी में छापेमारी की गयी।

उन्होंने औरंगा नदी से अवैध रूप से बालू उठा रहे 6 ट्रैक्टरों को पकड़ा और लातेहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिका वीरेंद्र किंडो ने अवैध बालू का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर को पकड़ा। उन्होंने अवैध बालू का उठाव एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार करवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इसके अलावा बरवाडीह एवं गारू प्रखंड में भी अवैध बालू का परिवहन करने वाले 1-1 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है तथा नियमानुसार कारवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी है।