Breaking :
||पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
Tuesday, October 3, 2023
लातेहार

लातेहार: ट्रांसमिशन टावरों से बिजली तार चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 3 टन तार व स्क्रैप बरामद

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने केंदवाही गांव से ट्रांसमिशन में लगाए गए टावरों से बिजली की तार व स्क्रैप चोरी करने के आरोप में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि लातेहार व चंदवा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से सरकार के द्वारा बिजली के ट्रांसमिशन के लिए लगाए गए टावरों से बिजली की तार व स्क्रैप की चोरी हो रही है।

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात केंद्रवाही में छापामारी कर बिजली तार चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से 407 वाहन में लदे लगभग 3 टन बिजली का तार एवं स्क्रैप के अलावे एक बोलेरो वाहन व छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अपराधी

गिरफ्तार अपराधियों में जितेंद्र साहू पिता यमुना साहू (बोहिता, लेस्लीगंज, पलामू), भोला यादव उर्फ उमेश यादव पिता रामकेवल यादव (तुरीडीह, लातेहार), मनोज यादव उर्फ भरत यादव पिता स्वर्गीय रामदेव यादव (निन्दिर, लातेहार), दिनेश यादव पिता पाठक यादव (निन्दिर, लातेहार), उपेंद्र कुमार सिंह पिता स्वर्गीय ननकू सिंह (कुदाग, लातेहार) व गुलाम सरवर अंसारी पिता एनुल अंसारी (निन्दिर, लातेहार) शामिल है।

बरामद सामान

पुलिस ने इनके पास से एक 407 वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH03S 9242
वाहन में लदे 03 टन बिजली का तार व स्क्रैप
एक बोलेरो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH03AB 5807
06 मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार भोला यादव उर्फ भरत यादव का अपराधिक इतिहास रहा है। इस पर लातेहार सदर थाने में एक मामला दर्ज है।

छापामारी दल में सअनि बलराम चौधरी व सशस्त्र बल शामिल थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें