Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

कुटमु सड़क हादसा: घायल दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : गत बुधवार की शाम जहां कुटमू चौक के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कुटमू गांव के टेडियाही टोला निवासी सुकन सिंह की डाल्टनगंज पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। वहीं अन्य घायल फ़िलटू सिंह की भी शुक्रवार देर शाम रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव में किया गया।

उधर घटना को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा सड़क दुर्घटना होने की बात को गलत बताते हुए सुकन सिंह और फ़िलटू सिंह की मौत को हत्या बताते हुए स्थानीय प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि पूरा मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना है। वहीं अगर परिवार के लोगों के द्वारा इस दुर्घटना को लेकर किसी भी तरह की आशंका है तो आवेदन प्राप्त होने पर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर ने रविवार को दोनों पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक की पत्नी और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार के प्रधान के अनुसार सरकारी मुआवजा दिलाने में प्रखंड प्रशासन से मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है और ऐसी स्थिति में हम सभी को पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें