Breaking :
||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश||अब यात्रियों को मिली रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन||लातेहार: नेतरहाट के पर्यटन स्थलों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश||झारखंड: गबन मामले में सहायक अभियंता के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दी अभियोजन की मंजूरी||JSSC करायेगा स्टेनोग्राफर परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी||झारखंड: पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, छह पुलिसकर्मी निलंबित, SHO लाइन हाजिर||चार उपायुक्तों को मिली बढ़ते अपराध और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण की शक्ति||पुलिस की मीडिया पॉलिसी को लेकर DGP ने जारी किया आदेश, अब मीडिया को ब्रीफ नहीं करेंगे पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी
Friday, September 22, 2023
लातेहार

व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण की व्यवस्था निःशुल्क करेगा खरवार लोक सेवक संघ

लातेहार : खरवार लोक सेवक संघ झारखंड प्रदेश कमेटी की आमसभा शहर के जुबली चौक स्थित होटल कार्निवल्स के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष महावीर खरवार की अध्यक्षता में हुई।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीतांबर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, महावीर खरवार, राम किशुन खरवार, नीतू कुमारी व रघुपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम में समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व दहेज प्रथा समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया गया। निर्णय लिया गया कि ड्राइविंग,.इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, सिलाई-कटाई सहित अन्य व्यवसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण की व्यवस्था खरवार लोक सेवक संघ के द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। समाज के इच्छुक युवाओं से आगे आगे आने की अपील की गयी।

कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र खरवार राजदेव सिंह ने किया। पंचायती चुनाव में खरवार समाज से जिला परिषद, मुखिया सहित अन्य पद पर विजय हुए हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, मुखिया रामजीत सिंह, ललिता देवी, धनकारा, सुशीला देवी प्रमुख, बरवाडीह, सीता देवी गारू प्रमुख और रूबी देवी पेशरार जिला परिषद सहित अन्य शामिल हैं।

इसके साथ ही समाज में शिक्षा में अग्रणी रहे, जेपीएससी में सफल होने वाले जयपाल सिंह गढ़वा, रंजीत सिंह बरवाडीह को भी सम्मानित किया गया। 80 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले मैट्रिक व इंटर में सफल 28 छात्रों को सम्मानित किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस आमसभा में मुख्य रूप से जानकी सिह, केदार सिह, शंकर खरवार, सदानंद खरवार, अरुण कुमार सिंह, विश्वकर्मा सिंह, रामदेव सिंह, महेश सिंह, चक्रवती सिंह, मुकेश कुमार सिंह, इंद्रदेव सिंह, बाबूलाल खरवार, अशोक कुमार सिंह, केदार सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप सिंह, देव चरण सिंह, उमा देवी, ओमप्रकाश सिंह, रणविजय सिंह, प्रिया देवी, डॉ शशि सुमन, अजय सिंह खरवार, बसंत सिंह, मंगल राम खरवार, अखिलेश सिंह, रामगोपाल सिंह, सुरेश सिंह, वकील सिंह, मैनेजर कोमल सिंह सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों आये खरवार समाज के लोग उपस्थित थे।