Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
बालूमाथलातेहार

ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया बालूमाथ में प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, की सराहना

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ आइआइएसडी और एससीएम के तत्वधान में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट लातेहार के द्वारा बालूमाथ के मकइयाटांड में चल रहे हेवी इक्विपमेंट ऑपरेटर प्रशिक्षण केंद्र पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव करमा जिंपा भुटिया द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया एवं वहां चल रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षुओं से रू-ब-रू हुए। सभी प्रशिक्षुओं से चल रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण में किसी तरह का कोई परेशानी तो नहीं है। सभी ने एक स्वर में प्रशिक्षण केंद्र को सराहा और कहा कि मैं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाऊंगा एवं अपने परिवार का भरण पोषण करूँगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने सिमुलेटर लैब में गए वहां भी उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करे प्रशिक्षुओं से भी जानकारी प्राप्त की। फिर उन्होंने खनन कार्य चल रहे स्थल का भी निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षण से अपनी जानकारी साझा की।

निरीक्षण के उपरांत संयुक्त सचिव करमा जिंपा भुटिया उपस्थित लोगों को संबोधित किया और प्रशिक्षण को काफी सराहनीय कदम बताते हुए इस प्रशिक्षण की आवश्यकता इस क्षेत्र का जरूरत बताया और कहा कि लातेहार जैसे खनन क्षेत्र के लिए इस तरह का प्रशिक्षण यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए एक वरदान है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस निरीक्षण में जिला के उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला, सेंटर के सीनियर मैनेजर तौकीर हैदर, प्रशिक्षक धर्म सिंह यादव, राजेंद्र सिंह माथारू, प्रभात कुंदन, दीपक कुमार, विजेंद्र कुमार धीरज कुमार, मो० रिजवान, मोहम्मद कलीमउद्दीन खान तथा आसपास के सैकड़ों ग्रामीण एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।