झारखंड: लातेहार में पैकेट बंद रिंग्स व कुरकुरे खाने से दो बच्चे फिर बीमार, एक की हालत गंभीर, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया गांव में अजय कुमार चौधरी का 3 साल का बेटा यशराज चौधरी और 5 साल की बेटी परी कुमारी दोनों रिंग्स और कुरकुरे के पैकेट खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।
दोनों को गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टर सुरेश कुमार ने अजय कुमार चौधरी की 5 वर्षीय पुत्री परी कुमारी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे गांव में ही आयोजित सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ में घूमने गए थे। जहां बच्चों ने रिंग्स और कुरकुरे खरीद कर खाया। उसके कुछ देर बाद से ही दोनों बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई। उल्टियां काफी देर तक होते रहने के बाद अजय कुमार चौधरी ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दोनों बच्चों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पुत्र यशराज चौधरी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
लेकिन उनकी 5 वर्षीय पुत्री परी कुमारी की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।
मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व बालूमाथ थाना क्षेत्र के चंदवा थाना क्षेत्र के परसही गांव में 4 बच्चे पैकेट बंद रिंग्स और कुरकुरे खाने के कारण फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे। जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई थी। उसके बाद से लातेहार एसडीएम ने लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में रिंग्स और महाराजा कंपनी की मिक्सर की बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी l लेकिन इसके बावजूद बिक्री होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
