Breaking :
||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें

बालूमाथ प्रखंड के इंटर आर्ट्स टॉपर को गुलदस्ता व भागवत गीता से किया सम्मानित

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बड़का बालूमाथ मोहल्ले में प्रजापति संघ के पदाधिकारियों ने एक सादे समारोह में दौरान झारखंड अधिविध परिषद द्वारा इंटर आर्ट्स के परीक्षा फल प्रकाशन में बालूमाथ प्रखंड के टॉपर रहने वाले उदय प्रजापति के पुत्र गौतम कुमार को बुके और भागवत गीता देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर प्रजापति संघ के प्रदेश प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि समाज से जो भी छात्र छात्राएं पढ़ाई या अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करते हुए नाम रोशन करेंगे उन्हें प्रजापति संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

वही मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने गौतम कुमार को माला पहनाते हुए कैलेंडर आदि सामग्री भी प्रदान की गई।

मोके पर प्रखंड टॉपर गौतम कुमार ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई कर प्रशासनिक सेवा में कार्य करना चाहता है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी के अलावे लातेहार जिला सचिव बीरबल प्रजापति, बालूमाथ पंचायत अध्यक्ष नितीश प्रजापति, उदय प्रजापति, निशांत प्रजापति, यमुना प्रजापति, सुनैना कुमारी, किरण देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।