बालूमाथ पश्चिमी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी नीतू देवी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य मार्ग के किनारे नायक चौक के समीप बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद के प्रत्याशी नीतू देवी के कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के बीच किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी जामदेव उरांव, प्रत्याशी नीतू देवी समेत कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित सैकड़ों समर्थकों ने प्रत्याशी नीतू देवी को जीत दिलाने के लिए तन मन से काम करते हुए जीत दिलाने का संकल्प लिया।
मौके पर उपस्थित प्रत्याशी नीतू देवी ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के कहने पर चुनाव लड़ रही हूं और हमें हर वर्ग का अपार समर्थन जनसंपर्क के दौरान मिल रहा है।

उन्होंने सभी लोगों से पश्चिमी जिला परिषद सदस्य के लिए भारी मतों से विजय दिलाने का भी अपील किया। उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें