Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
लातेहार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक ने कहा- हड़िया-दारू बेचना छोड़ रोजगार से जुड़ें महिलायें

लातेहार. उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने गांव की महिलाओं से हडि़या दारू बेचना छोड़ कर अन्य रोजगार करने की अपील की. वह मनिका के कोपे पंचायत सचिवालय में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम मे बोल रहे थे।

उन्होने कहा कि सरकार ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत हडि़या दारू बेचना छोड़ कर दूसरा रोजगार करने के लिए दस से 50 हजार रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होने सखी मंडलों से जुड़ कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होने कहा कि झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरकार व प्रशासन के लोग आपके द्वार आये हैं। आप सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी उनका हक मिले। इसी उदेश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

कार्यक्रम में स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप लातेहार के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की गयी।