बालूमाथ में अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओकेया ग्राम के पास रविवार की देर रात बालूमाथ थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रेस वार्ता में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बालूमाथ थाना क्षेत्र के मनसिंघा गांव निवासी मनपूरण गोप का पुत्र योगेंद्र यादव है। पुलिस ने मौके पर दो टन अवैध कोयला लदा एक आइसर ट्रेक्टर भी जब्त किया गया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में बालूमाथ थाना ने भारतीय दंड विधान की धारा 379 411 414 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। साथ ही अवैध कोयला कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
छापामारी अभियान के दौरान बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पुलिस पिकेट के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मुख्तार अंसारी के साथ-साथ सैप के सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।