Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
बरियातू न्यूज़लातेहार

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध तो ग्रामीणों ने श्रमदान से की जर्जर सड़क की मरम्मत

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बरियातू प्रखंड अंतर्गत सिबला पंचायत के बाराखर के दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान से चार किमी तक जर्जर सड़क की मरम्मत की। ग्रामीण कुलदीप गंझू, बुधन गंझू, सुधन गंझू, रघुनाथ गंझू, तपन गंझू, संतोष गंझू व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दो गांव बेसरा व कुशमाहा बाराखर है। जहां एक सौ से अधिक घरों में आदिवासी व गंझू समुदाय के लोग निवास करते हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

यह टोला बेसरा और कुसमाहा से लगभग चार किमी की दूरी पर स्थित है। सरकारी योजना से आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। पिछले कई सालों से त्यौहारों के मौके पर श्रमदान कर चलने लायक बनाते हैं। लेकिन हर साल बरसात के मौसम में यह बह जाता है।

चार साल पहले बाराखर के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए ग्रामीणों को शव को चारपाई से गांव ले जाना पड़ा। यहां सड़कें न होने से दैनिक कामकाज, यातायात की समस्या के साथ-साथ छात्रों का शिक्षण कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित है। लेकिन अब तक उक्त जनसमस्या पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पिछले कई सालों से सड़क की समस्या को लेकर मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हर साल सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाएगा।

उधर, पूर्व उप मुखिया सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल से अब तक वे सड़क नहीं होने की सूचना प्रखंड प्रशासन को देते रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने उपायुक्त, विधायक व सांसद से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।