Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने की पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या

लातेहार : जिले में एक महिला की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरियातू टीओपी क्षेत्र की शिबला पंचायत के झिरमतकोमा गांव की है। आरोप है कि गांव निवासी विकास यादव ने सोमवार को अपनी पत्नी नेहा देवी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी है।

महिला के परिजनों का आरोप है कि दामाद का अपने बड़े भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे। विरोध करने पर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। विवाहिता की तीन माह की एक बेटी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

जानकारी के मुताबिक सोमवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान पति ने पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसमें पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि इस मारपीट में नेहा के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। इसके बाद आरोपी पति उसे इलाज के लिए साथ लेकर इधर-घूमता रहा। देर रात महिला की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें :- मातम में बदली शादी की खुशी, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

नेहा के चाचा केदार यादव ने बताया कि तीन दिन पहले भी आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के परिजनों ने कई बार पति-पत्नी के बीच समझौता कराने का प्रयास किया। इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की तीन माह की बच्ची को बरामद किया गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना को लेकर बरियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने ग्रामीणों से पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आरोपी विकास समेत घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि नेहा का विवाद साल 2021 में हुआ था। नेहा चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के नवादा गांव की रहने वाली थी। गांव वालों के अनुसार नेहा बहुत ही सरल और बुद्धिमान महिला थी।