होटल व्यवसायी औऱ रोजगार सेवक के बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में किया कमाल, जिले के टॉप टेन में बनाई जगह
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड के परीक्षार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाया है। प्रखंड मुख्यालय के होटल व्यवसायी चमरडीहा गांव निवासी मनोज अग्रवाल की पुत्री प्रीति अग्रवाल ने 96.8 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर रहीं वहीं जिले के टॉप टेन में जगह बनाई है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्रीति अग्रवाल की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और वह आईएएस बनने का सपना देख रही हैं।जिसे पूरा करने में सभी चाचा-भाई व पिता हर संभव मदद का वादा कर रहे हैं।

इसी प्रखंड मुख्यालय के गढ़वाटांड़ निवासी मनोज कुमार, जो मनिका में रोजगार सेवक के पद पर पदस्थापित हैं। अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उनके बेटे रुद्र प्रताप सिंह और बेटी आकांक्षा कुमारी चंद्रा ने 96% जबकि रूद्र प्रताप सिंह ने 95.2% अंक हासिल किए।
पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
रोजगार सेवक मनोज कुमार के पुत्र रुद्र और पुत्री आकांक्षा दोनों ने प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर के संत मरियम विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। दोनों अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं।
रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
वहीं रोजगार सेवक का बेटा रुद्र प्रताप सिंह पायलट बनने के सपने के साथ आगे की पढ़ाई करना चाहता है, जबकि उसकी बेटी आकांक्षा डॉक्टर बनने का सपना देखती है। रोजगार सेवक मनोज कुमार के बेटे-बेटी की सफलता से जहां पूरा परिवार खुश है, वहीं स्थानीय लोग भी उनकी सफलता की बधाई देते हुए उनके घर पहुंच रहे हैं और उन्हें मिठाई खिला रहे हैं।
Barwadih Matric Topper