Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

बरवाडीह में चंद्रवंशी महासभा का होली मिलन समारोह

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय की रेलवे क्लब नवगठित चंद्रवंशी महासभा के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष संतोष चंद्राकर के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड कमेटी के अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से चंद्रवंशी समाज से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। जहां सभी ने कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

मौके पर सभी ने अपने समाज और क्षेत्र के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। वहीं होली मिलन समारोह को लेकर लोगों का उत्साह देखने लायक था। जहां मिलन समारोह स्थल पर खाने को लेकर कई प्रकार का व्यंजन बनाये गए थे। साथ ही होली के गीतों पर चंद्रवंशी समाज के लोग झूमते नाचते गाते और एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते नजर आये।

मौके पर अजय कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, चंद्रवंशी महासभा के सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बबलू, अजय चंद्रवंशी, विनय चंदेल, राजेंद्र प्रसाद शिव शंकर चंद्रवंशी, मनोज कुमार मुन्ना, राहुल कुमार, सागर कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, उज्जवल कुमार चंद्रा, दीपक चंद्रा समेत काफी संख्या में चंद्रवंशी समाज से जुड़े लोग शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *