Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
बालूमाथलातेहार

बिहार से चोरी हुआ हाइवा वाहन बालूमाथ के चमातू कोलियरी से बरामद

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बिहार राज्य के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से चोरी किया गया हाइवा वाहन BR02GB 4472 थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र द्वारा संचालित चमातू कोलियरी से बरामद किया गया है।

वाहन मालिक सत्येंद्र यादव पिता राम जी यादव ग्राम गजरा गढ़ थाना बाराचट्टी गया ने थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन के चालक को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद सारे राज खोले।

चालाक ने बताया कि उक्त हाईवा वाहन झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत कुरु थाना क्षेत्र के एक आदमी के पास बिक्री कर दी गई है। जो वर्तमान में बालूमाथ के चमातू कोलियरी में नंबर प्लेट बदल कर CG 24M/6528 के नाम पर कोयला ट्रांसपोर्ट के कार्य में लगाया गया है।

तत्काल बालूमाथ थाने की मदद से बिहार पुलिस ने इलाके के चमातू कोलियरी में घंटों की मशक्कत के बाद चोरी हुए हाइवा वाहन को बरामद कर लिया।

इस छापामारी को लेकर बाराचट्टी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार के साथ दोनों ही थाना क्षेत्रों के सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

500 रुपये में मिल रहा है ये शानदार जूता, यहाँ से खरीदें