शादी समारोह में गयी लड़की से छेड़छाड़ व मारपीट, मामला दर्ज
लातेहार : जिले के बारेसांढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को थाने में शिकायत की। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां से युवती को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बीती रात लड़की एक शादी समारोह में गई थी। जहां कुछ असामाजिक लड़कों ने लड़की को जबरन उठा लिया और खेत में ले गए। वहां उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई।

पुलिस ने बताया कि अभी लड़की का इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

