Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

लातेहार: सीमाखास के ग्रामीणों ने लगाया नाली निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप, प्रशासन से मरम्मत कराने की मांग

garu latehar news

\गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू प्रखंड में भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा कम होने का नाम नही ले रहा है. इसका मुख्य कारण है कि सरकारी बाबू इन मसलों पर मौन रहते है. उक्त बातें गारू प्रखंड के रुद पंचायत अंतर्गत सिमाखास निवासी शांतु लकड़ा ने कहा है.

शांतु लकड़ा ने बताया कि गारू प्रखंड के रुद पंचायत अन्तर्गत सीमाखास में 14वित्त से पति लोहरा के बांध से खेतों तक पानी पहुंचाने के इरादे से नाली का निर्माण कराया गया था.

लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. जबकि निर्माण कार्य मे मानकों की भी अनदेखी की गई है. लिहाज़ा नाली का फायदा ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है. हालिया स्थिति यह है कि उक्त नाली अब मलबा में तब्दील हो चुका है.

इस नाली का निर्माण वर्ष 2017 के मई-जून के महीने में कराया गया था. लेक़िन निर्माण कार्य सही ढंग से नही होने के कारण उस वक्त वार्ड सदस्य शुशाना देवी ने इसका विरोध कर संवेदक पर नाली निर्माण कार्य मे अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए मामला की जांच करवाने की मांग की थी.

बल्कि वार्ड सदस्य ने जनता दरबार मे लिखित रूप से इस मामले की शिकायत की थी. लेकिन इस मामले पर जनता दरबार मे कोई सुनवाई नही हुई। इस योजना की लागत राशि लगभग 2, 32, 600 रु है. शांतु लकड़ा का आरोप है कि उक्त राशि का पूरी तरह बंदरबांट कर लिया गया है.

आरोप है कि इस योजना में अजय मिंज को अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन बिना अध्यक्ष के हस्ताक्षर के ही उक्त राशि की निकासी कर ली गयी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले की जांच करते हुए मरम्मत कराने की मांग की है. ताकि ग्रामीण नाली के सहारे खेतो में पानी पटवन कर सके.

बता दे कि हाल में भी गारू प्रखंड क्षेत्र के रुद, कोटाम समेत दूसरे पंचायतों में 14 वित्त की राशि से कई योजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन उन कार्यों में बिचौलिए के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. अगर हाल के दिनों में रुद और कोटाम पंचायत में संचालित 14वें वित्त योजना की जांच होती है. भारी अनियमितता का खुलासा हो सकता है.

garu latehar news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *