Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

माले विधायक विनोद सिंह ने सदन में उठाया आदिवासी युवक की पिटाई का मामला, संबंधित पुलिसकर्मियों पर की कारवाई की मांग

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने नक्सलियों का मददगार बताकर कुकु गांव निवासी 42 वर्षीय आदिवासी किसान अनिल सिंह की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई से अनिल सिंह के शरीर के पिछले हिस्से में चोट के गहरे निशान पड़ गये थे। .

पुलिस की इस कारवाई से जहाँ ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वही सामाजिक, राजनीतिक समेत अन्य लोग भी इस कारवाई की कड़ी निंदा कर रहे है.

इधर, इस मामले को लेकर माले विधायक विनोद सिंह ने सदन में सवाल उठाया है. विधायक श्री सिंह ने कहा पुलिस बेवजह आदिवासी किसान अनिल सिंह को घर से उठाकर थाने ले जाती है और वहाँ नक्सलियों का सहयोगी बताकर उसे बड़ी बेरहमी से पिटाई करते हैं और बाद में यहकर छोड़ देते हैं कि गलती से तुमको उठाकर ले आये है. थानाध्यक्ष पीड़ित से यह कहते है कि पिटाई की बात किसी से मत कहना तुम्हे दवा का पैसा मिल जाएगा।

श्री सिंह ने कहा इसी गारू थाना क्षेत्र के गनईखाड़ में सुरक्षा बलों ने गलती से आदिवासी युवक ब्रह्मदेव सिंह की हत्या कर दी थी. उस मामले की भी अबतक जांच पूरी नही हुई है और न ही किसी पर कारवाई हुई है. और अब यह दूसरी घटना हुई है.

अखबार में अनिल सिंह की लहूलुहान तस्वीर छपी है. सरकार तत्काल इस पूरे मामले पर कारवाई करे साथ ही पीड़ित को मुआवजा दे। और तत्काल थाना प्रभारी पर कठोर कारवाई करे। बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है, जो इस मामले की जांच कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *