Breaking :
||पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
Tuesday, October 3, 2023
गारूलातेहार

गारू के नवनियुक्त थाना प्रभारी ने दिया योगदान, नक्सलियों पर रहेगा पुलिस का विशेष ध्यान

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : गारू थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी राजीव भगत ने थाना का प्रभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त थाना प्रभारी राजीव भगत को प्रभारी थाना अध्यक्ष शाहिद अंसरी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

बता दे कि गारू थाना क्षेत्र के कुकु गांव निवासी अनिल सिंह को नक्सलियों का सहयोगी बताकर पीटने के आरोपी से घिरे तत्कालीन थाना प्रभारी रंजीत यादव को एसपी अंजनी अंजनी ने लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद से थाना प्रभारी का पद खाली पड़ा हुआ था। इस बीच प्रभारी थाना अध्यक्ष शाहिद अंसारी कार्यभार सम्भल रहे थे। लेकिन आज पदभार ग्रहण के बाद अब राजीव भगत कार्य भार संभालेंगे।

मीडिया से बात-चीत के क्रम में नवनियुक्त थाना प्रभारी राजीव भगत ने बताया कि झेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने और नक्सलियों की धरपकड़ पर पुलिस का विशेष ध्यान रहेगा। इसके साथ ही थाना क्षेत्र के लोगो के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्य को आगे बढ़ाने में पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। यहां बताते चले कि राजीव भगत पूर्व में भी गारू थाना में कार्यरत रह चुके है।

Garu News