Breaking :
||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व
Thursday, December 7, 2023
बरवाडीहलातेहार

जंगल में जलावन लेने गयी महिलाओं से वनरक्षी ने की मारपीट, मामला पहुंचा थाने

latehar barwadih forest guard

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : शुक्रवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत छेचा के लगभग आधे दर्जन से अधिक महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह के साथ थाने पहुँच कर छिपादोहर वन क्षेत्र के वन रक्षी अमृतलाल खाखा पर होरीलॉग के जंगल से जलावन चुनकर लाने के दौरान युवतियों और महिलाओं के साथ मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मामले को लेकर पीड़ित महिला मानती देवी पति राजेन्द्र सिंह ने बताया की गुरुवार की सुबह घर के जलावन औऱ अन्य काम को लेकर गांव की महिलाओं के साथ सूखा जलावन चुने गई थी। जिस क्रम में जंगल में ही वन विभाग के वंरक्षी अमृतलाल खाखा अपने तीन सहयोगियों के साथ पहुंच गया और हम लोगों से जलावन की सूखी लकड़ियां और टागी को छीन ते हुए धक्का देकर मुझे गिरा दिया और उसके बाद टागी की बेट से मेरे कमर पर कई बात मारते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।

वही इस क्रम में हमारे साथ गई गांव की कुछ अन्य युवतियों के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करते हुए उनके जलावन और टागी को छीन कर धमकी दी जाने लगी। जिसके बाद हम सभी वहां से भय से भागे भागे अपने गांव पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार और आसपास के लोगों को दिए जिसे हम सभी भय में हो गई।

मामले को लेकर आरोपी वनरक्षी अमृत लाल खाखा पूरे आरोप को निराधार बताया है। महिलाओ के साथ सिर्फ उन्हें लकड़ी ले जाने से रोकने औऱ उनके टागी को जप्त किया गया। इस दौरान किसी भी तरह का गलत व्यव्हार नही हुआ है।

उधर मामले को लेकर डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि मामले को लेकर जानाकरी मिली है पूरे मामले की जॉच की जा रही है उसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जायेगा।

वही थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया की मामले को लेकर महिलाए थाने आई है आवेदन मिला है। जिसकी जाँच की जा रही है।

वही मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा वन क्षेत्र से जलावर के लकड़ी लेकर आना कोई बड़ा अपराध नहीं है। अगर यह अपराध था तो विभाग के द्वारा अपनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। इस तरह से दबंगई दिखाकर हमारे क्षेत्र की महिलाओं को अपमानित करना उनके साथ मारपीट करना किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

latehar barwadih forest guard


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *