ग्रामीण के घर और मचान में लगी आग, घर में रखा सामान और पशुओं का चारा जलकर राख
संजय राम/बारियातू
लातेहार : बरियातू प्रखंड के गोनिया पंचायत के गडगोमा गांव में गुरुवार रात आग लग गई। इसमें शंभू राणा (पिता जागो राणा) का घर और पुआल का मचान जल कर राख हो गया। आग जानवरों के लिए मचान पर रखे पुआल के अंदर लगी। देखते ही देखते आग ने पास के घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें घर में रखा सामान और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे। डीजल पंप के जरिए पानी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक ग्रामीण का खपरैल घर आधा जल चुका था।

ग्रामीणों का कहना है कि घर के पास कूड़े के ढेर में आग लगाई गयी थी। ऐसा लगता है कि कचरे के ढेर में लगी आग की चिंगारी मचान में रखे पुआल तक उड़ गई। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद की मांग की है।
500 रुपये में मिल रहा है ये शानदार जूता, यहाँ से खरीदें