Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
लातेहारहेरहंज

जुलूस के दौरान अश्लील गाना बजाने पर सीधे होगी एफआईआर : एसडीपीओ

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हेरहंज थाना परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजित कुमार ने की।

बैठक में श्री कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना कर जुलूस निकालने के निर्देश दिए गए है। दोनों समुदाय आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ त्योहार मनाएं। त्योहारों में एक दूसरे की मदद करें।

कहा कि दोनों समुदायों के लोगों को संविधान के दायरे में रहकर काम करना चाहिए। संविधान के बाहर कुछ भी न करें। किसी एक जुलुस में सौ से अधिक जमा न हो। उन्होंने कहा कि जुलुस के दौरान अगर अश्लील गाना बजाया गया तो सीधे एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। जेल भेजा जाएगा।

मौके पर पुलिस निरीक्षक शशि रंजन, एसआई अभिषेक कुमार, कैलाश मंडल, बिंदेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल, बीससूत्री अध्यक्ष-रामवृक्ष गंझू, उप प्रमुख मो जनाब अंसारी, रंजीत जायसवाल, उपेन्द्र यादव, लाडले खान, एनुल अंसारी, दिलीप सिंह, शिव सिंह, विजय गुप्ता, कांति लकड़ा, कंचन कुमारी, पिंकू गुप्ता, अशोक गुप्ता, मुरली प्रसाद, कमलेश यादव, अरविंद यादव, मनीष गुप्ता, सोनू गुप्ता, बिनय कुमार समेत काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।

Herhanj news