Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
लातेहार

BREAKING: लातेहार में पुलिस और TPC उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर, आधिकारिक पुष्टि नहीं

लातेहार : शनिवार को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोचरा पंचायत के कहुआखांड जंगल में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। हालांकि इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

मुठभेड़ में मारे गए तीन उग्रवादियों की तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें जितेंद्र यादव कुंदा थाना, पिंजनी, पोटम, चतरा का बताया जा रहा है। जबकि चंचल सिंह मनिका थाना डोंकी गांव का रहने वाला बताया जाता है वहीं एक उग्रवादी गोगाद, पांकी, पलामू का रहने वाला बताया जाता है।

हालांकि घटना की पुष्टि को लेकर अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक दोनों और से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक तीन उग्रवादियों के मारे जाने की सूचना है।

kidzee

सूचना यह भी है की इस मुठभेड़ में टीपीसी का एक एरिया कमांडर भी मारा गया है। सूत्रों की माने तो पुलिस को इस मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों की संख्या और बढ़ भी सकती है। साथ ही कई हथियार भी बरामद होने की सूचना है।

मुठभेड़ में एक घायल उग्रवादी के गिरफ्तार होने की भी सूचना है। जबकि मारे गए उग्रवादियों में एक जोनल और दो एरिया कमांडर बताये जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *