Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

बालूमाथ के दोकर जंगल में पुलिस और JJMP उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एसडीपीओ ने की पुष्टि

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ – पुलिस JJMP मुठभेड़

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के दोकर जंगल में करीब आधे घंटे तक पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

इस दौरान दोनों ओर से करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की खबर है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगल में तलाशी अभियान चलाकर उग्रवादियों का रोजाना का कई सामान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमठ थाना क्षेत्र के लक्कीपुर दोकर गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों का जमावड़ा है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और टीमों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इसे भी पढ़ें :- बालूमाथ: पत्नी की तेजधाहथियार से हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार

तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची तो पुलिस को आते देख उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी, इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

इस मुठभेड़ में बालूमाथ थाने के पूर्व पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, पूर्व थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

8000 से कम कीमत में मिल रहा है ये दमदार बैटरी बैकअप वाला फ़ोन

बालूमाथ पुलिस JJMP मुठभेड़