बालूमाथ में दो साल बाद धूमधाम से मनाई गई ईद-उल-फितर का त्यौहार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
सभी ने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिये मांगी दुआएं
लातेहार : बालूमाथ कोविड-19 के कारण दो साल बाद मंगलवार को ईद- उल-फितर का त्यौहार बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय सहित संपूर्ण ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया।
बालूमाथ शहर के जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, रहमत नगर के अलावा ढुलवाहीबर, बसिया मारंगलोईया, मुरपा, सेरेगड़ा, मासियातू, सेरक, रजवार, मकईयाटांड़, धाधु सहित दर्जनों से भी अधिक मस्जिदों व ईदगाहों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गई।
इसे भी पढ़ें :- लोहरदगा के जंगल में मिली अधजली हालत में युवक-युवती की लाश
लोगों ने अपने और परिवार के साथ ही साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिये दुआऐ मांगी। नमाज के बाद मस्जिद व् ईदगाह से निकलकर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। नए कपड़ों में चहकते बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

मुस्लिम बहुल इलाकों में खुशी का माहौल रहा। दिन भर दावतों का दौर चला। वही बालूमाथ से पत्रकार जावेद अख्तर व पत्रकार कौशर अली ने बालूमाथ सहित ईलाके के तमाम लोगो को ईद की बधाइयां दी
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें