Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

तुबेद कोलियरी क्षेत्र के रैयतों में डीवीसी ने शुरू किया मुआवजा राशि का भुगतान, कोलियरी खुलने की उम्मीद बढ़ी

लातेहार : जिले के महत्वाकांक्षी तुबेद कोयला परियोजना क्षेत्र ( तुबेद कोलियरी ) में दामोदर घाटी निगम द्वारा विस्थापित रैयतों के बीच मुआवजे की राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है।

ज्ञात हुआ है कि डीवीसी के अधिकारियों ने विज्ञापन जारी कर अधिग्रहण क्षेत्र के रैयतों से उनकी राशि का भुगतान लेने की अपील की है। सदर थाना क्षेत्र के डीही, मंगरा, तुबेद, अम्बाझारन, धोबियाझारन एवं नेवाड़ी की कुल 1136 एकड़ भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई है और डीवीसी को दी गई है। डीवीसी ने विस्थापित रैयतों के सत्यापन के बाद भुगतान शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय द्वारा जांच में तुबेद मौजा के खाता 65 के खतियानी रैयत बुद्धू उरांव और खाता 6 के खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों को लापता घोषित किया गया है। डीवीसी अधिकारियों ने अपने दावेदारों से अपील की है कि वे अपना दावा पेश कर राशि प्राप्त करें। डीवीसी द्वारा भुगतान को लेकर विस्थापित क्षेत्रों में खुशी का माहौल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विस्थापितों का कहना है कि अब तुबेद कोलियरी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी क्योंकि वर्षों से उनका भुगतान नहीं किया जा रहा था और उनकी भूमि क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गयी थी। जिसके वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। आवश्यकता पड़ने पर भी उनकी भूमि नहीं बिक पा रही थी। मुआवजा की राशि मिलने से उनमें हर्ष व्याप्त है।

पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

विस्थापितों का कहना है कि अब जल्द ही तुबेद कोलियरी शुरू हो जाएगी क्योंकि उन्हें वर्षों से भुगतान नहीं किया जा रहा था और उनकी जमीन को खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी गई थी। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जरूरत पड़ने पर भी उसकी जमीन नहीं बेची जा रही थी। मुआवजा राशि मिलने से वे खुश हैं।

तुबेद कोलियरी