Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
गारूलातेहार

आजादी के 75 साल बाद भी अंधेरे में जी रहे दर्जनों आदिवासी परिवार, मुखिया ने समस्या को लेकर सांसद को सौंपा मांग पत्र

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने चतरा सांसद सुनील सिंह को पंचायत के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मायापुर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आजादी के सात दशक बाद भी विधुत सेवा बहाल नही होने से संबंधित लिखित मांग पत्र सांसद को सौंपा है।

मुखिया सुभाष सिंह ने कहा आजादी के 75 साल बीत जाने के बावजूद मायापुर पंचायत में बिजली का पोल, तार, मीटर तो लगा दिया गया है। लेकिन सही ढंग से कार्य नही होने के कारण पंचायत क्षेत्र के 80 प्रतिशत ग्रामीण अंधकार में जीवन यापन करने को विवश हैं। उन्होंने कहा एक तरफ जहाँ देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीँ दूसरी ओर मायापुर गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सुभाष सिंह ने कहा गांव में बिजली नही होने के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्रों को रही है। उनका सही ढंग से पठन-पाठन नही हो पा रहा है। गांव में आज तक बिजली सेवा बहाल नही होने का जिम्मेदार सीधे तौर पर उन्होंने जिला प्रशासन को ठहराया है।

उन्होंने मनिका के वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह को घेरते हुए कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में आजादी के 75 साल बाद भी अगर कोई गांव ढिबरी युग में जीवन यापन करने को विवश है तो इसमे लापरवाही स्थानीय विधायक की भी है। उन्होंने कहा क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह को पहल करने की जरूरत है।

आपको बता दे कि चतरा सांसद सुनील सिंह मायापुर पंचायत क्षेत्र के दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने एक सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी है। क्षेत्र के दौरे पर आए सांसद को मुखिया सुभाष सिंह ने बिजली संबंधित समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा है। जिसपर सांसद सुनील सिंह ने जल्द ही गांव में विधुत सेवा बहाल कराने का आश्वासन दिया है।