Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

चुआड़ी का गंदा पानी पीने को विवश हैं दर्जनों आदिवासी परिवार, कई सालों से झेल रहे है परेशानी

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत कारवाई पंचायत के दलदलिया टोला के ग्रामीण पीने के पानी के लिए भारी किल्लत झेल रहे है.पानी की यह समस्या विगत लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन गांव की इस मूलभूत समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह गांव के मुखिया, वार्ड सदस्य समेत कई अन्य लोगो को अवगत करा चुके है। लेकिन सालों से इस समस्या का सामना कर रहे ग्रामीणों को कोई राहत नही मिली है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में स्कूली छात्रा प्रतिभा कुमारी एवं सुरमा कुमारी ने बताया कि गांव में शुद्ध पेयजल के लिए सरकार के द्वार कोई प्रबंध नही किया गया है। गांव में न ही सोलर आधारित जलमीनार है और न ही कुआ और चापाकल लिहाज़ा ग्रामीण गांव के अंतिम छोर पर बहती नदी में बनाये गए चुआड़ी का गंदा पानी पीने को विवश हैं।

आगे बताया कि इस गंदा पानी को पीने से कई लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो चुके हैं। जबकि कई लोगों के बीमार होने की आशंका हर वक्त बनी रहती है। लेकिन आदिवासियों के हित का दम्भ भरने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार इस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर दिखाई नही दे रही है। जबकि गांव के दर्जनों आदिवासी परिवारों को शुद्ध पानी तक नसीब नही हो रहा है। वे चुआड़ी का गंदा पानी पीने को लाचार है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बहरहाल जब देश दुनिया मे सबकुछ डिजिटल हो रहा है। उस दौर में अगर किसी गाँव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल तक भी मुहैया नही हो रहा है तो उस राज्य और वहां की सरकार के लिए इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है।