Breaking :
||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू
Monday, December 11, 2023
लातेहार

लातेहार: नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, की समीक्षा

लातेहार : नगरपालिका आम निर्वाचन 2022–2023 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

इलेक्शन मोड में कार्य करना शुरू करें पदाधिकारी : उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022–2023 के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। सभी वरीय पदाधिकारी अपने अपने कोषांगों की बैठक कर उससे संबंधित प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान उन्होंने ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग और प्रशिक्षण कोषांग से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलेक्शन मोड में कार्य करना शुरू कर दें।

12 कोषांगों का गठन

विदित हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु कुल 12 कोषांगों का गठन करते हुए पदाधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गयी एंव आवाश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने ब्रजगृह का किया निरीक्षण

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022–2023 की तैयारियों को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज, लातेहार स्थित ब्रजगृह एवं मतगणना केंद्र बनाये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा निरीक्षण किया गया।

मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कॉलेज में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को बज्रगृह सह मतगणना केंद्र नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें