Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह : अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार करे विभाग अन्यथा होगा उग्र आंदोलन

बरवाडीह/शशि शेखर

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली आपूर्ति ठप रहने से प्रखंड क्षेत्र के आमजन सहित परीक्षार्थी पूरी तरह से त्रस्त हैं, जहां शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है। जिससे लोग लगातार मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों का विभाग पर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है।

प्रखंड क्षेत्र की खराब आपूर्ति को देखते हुए प्रखंड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिजली विभाग के साथ प्रखंड प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि वर्तमान समय में विभाग की कार्यशैली में पूर्व की भांति सुधार नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी विभाग और प्रशासन के रवैये के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी।

इसको लेकर चाहे धरना प्रदर्शन करना पड़े या फिर चक्का जाम की नौबत क्यों ना आए। इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन की होगी।

हर्षवर्धन सिंह ने पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद होने पर भी चिंता व्यक्त की है और उन्होंने पार्टी सांसद सुनील सिंह को भी पूरे मामले की जानकारी दी है, राज्य सरकार और रेलवे के बीच सामंजस्य बनाकर, रेलवे कॉलोनी में पहले जैसा बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।