Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने पर बनी सहमति

सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य स्थापना दिवस की समुचित तैयारियां पूर्ण करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

लातेहार : 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राज्य स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने की रूपरेखा तैयार की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इस बैठक के दौरान राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तय की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

राज्य स्थापना दिवस पर सुबह साढ़े छह बजे प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे। सुबह आठ बजे कारगिल पार्क में माल्यार्पण और सुबह साढ़े आठ बजे से कारगिल पार्क से समाहरणालय तक सद्भावना मार्च निकाला जाएगा।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वसम्मति से रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, नाटक और संगीत की प्रस्तुति होगी।

साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला स्तर पर विकास मेला आयोजित करने पर भी सहमति बनी। विकास मेले में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही लाभार्थियों को संपत्ति का वितरण किया जाएगा।

उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को शहर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। साथ ही उपायुक्त ने पूरे कलेक्ट्रेट में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, डीएफओ रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अपर कलेक्टर आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी जिले के प्रबुद्ध नागरिक एवं मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।