Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

लातेहार: रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, मामला दर्ज

लातेहार : बरकाकाना-बरवाडीह रेलवे खंड के मननचोटाग रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान मननचोटाग गांव निवासी रामू उरांव (31) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी अनीता देवी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें एक लड़की समेत तीन लोगों पर पति की हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

महिला ने बताया है कि उसके पति का इसी गांव की एक लड़की से अफेयर चल रहा था। लड़की के भाई ने पहले भी कई बार पति को जान से मारने की धमकी दी थी। गुरुवार की शाम उसका पति घर से निकला था। लेकिन रात में जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाशी ली गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके पति का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा है। उसके सिर पर कई जगह धारदार हथियार से प्रहार के निशान भी मिले हैं। शव मिलने की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अनीता देवी ने अपने पति की हत्या कर शव छिपाने के आरोप में प्रेमिका, उसके भाई सुरेश उरांव और संकेंद्र उरांव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।