दो दिन से लापता जवान का नदी से मिला शव, दुर्घटना या हत्या को लेकर संशय
गोपी कुमार सिंह/गारू
लातेहार : ज़िले के छिपादोहर और गारू थाना क्षेत्र के सीमांत से एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त पलामू ज़िले के पड़वा थाना क्षेत्र के छेछवरी गांव निवासी 38 वर्षीय अविनाश शंकर उर्फ अनूप कुमार पिता स्वर्गीय लाल बिहारी महतो, पलामू, पड़वा थाना, छेछवरी गांव के रुप में हुई है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस सम्बंध में घटनास्थल पर मौजूद मृतक़ के भाई जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि मृतक़ अविनाश नेतरहाट के जैप कैम्प में CIT में रहकर वाहन चलाता था। वह सोमवार को छुट्टी लेकर मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। गारू तक पहुंचने की बात फोन कर बताया। लेकिन उसके बाद से संपर्क होना बंद हो गया।

लिहाजा घर के लोग काफी कोशिश किए पता करने का लेकिन कोई जानकारी नही मिल पायी। बाद में इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी। उसके बाद परिजन अविनाश को खोजने कमांडर वाहन से निकले।
इधर मुंडू पहुचने के बाद इस बारे में जानकारी देने पर कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में खोजबीन करने की सलाह दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक परिजन नदी के आस-पास खोजबीन में जुट गए। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह सत नदिया में युवक का शव और मोटरसाइकिल की पहचान परिजनों ने की। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। हालांकि उन्होंने पुलिसिया जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भरोसा रखने की बात कही है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
स्थानीय लोगों की माने तो नदी की तेज धारा में बहने से युवक की मौत हुई होगी। वह बताते है कि स्थानीय लोगों के साथ भी कई बार इस तरह की घटना हुई। जिसमें वह इस नदी के तेज धारा में बहने से बचे है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मृतक़ जवान के शव को अपने कब्जे में नही लिया है। शव नदी में ही पड़ा है। इधर जानकारी यह भी है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन ख़ुद जिला मुख्यालय से घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है। इधर घटना स्थल पर मृतक़ जवान का भाई जितेन्द्र कुमार, चचेरा भाई अजित महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद है। वह पुलिस के आने और आगे की कारवाई का इंतज़ार कर रहे हैं।