Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

कोविड वैक्सीन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज थाना पुलिस ने देवघर में छापामारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र कुमार पिता देवी प्रसाद महरा, ग्राम-लीलुडीह, थाना-जसीडीह, जिला-देवघर को तीन मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ बालूमाथ अजित कुमार ने बताया कि हेरहंज थाना क्षेत्र के चिरु पंचायत अंतर्गत लावागड़ा निवासी अरविंद उरांव, पिता-नागेश्वर उरांव ने साइबर अपराध के खिलाफ 19 मई को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पीड़ित अरविंद उरांव ने आवेदन में बताया था कि मेरे मोबाइल नंबर 9334899168 पर 6297081456 से फोन आया और बताया गया कि आपकी कोविड-19 की खुराक पूरी हो गई है। मैं सदर अस्पताल से बोल रहा हूं। खुराक पूरी होने के बाद भी अभी तक आपका वैक्सीन कार्ड नहीं बना है। आगे कहा कि आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आया है, आप मुझे वो ओटीपी नंबर बताओ।

मैंने बिना कुछ समझे उसे ओटीपी नंबर बता दिया। जिसके बाद मेरे मोबाइल नंबर 9334899168 एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से 88 हजार रुपये कट गए। उसके कुछ देर बाद उसी खाते से 1198 रुपये कट गए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वर महतो व अन्य पुलिस बल के जवानों की टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया।

इसे भी पढ़ें :- कोविड वैक्सीन कार्ड बनाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने ग्रामीण युवक के खाते से उड़ाए 90 हजार रुपये, थाना ने आवेदन लेने से किया इनकार

अनुसंधान के क्रम में आरोपी को घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल के साथ उसे ग्राम लीलुडीह, थाना जसीडीह, जिला देवघर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि हेरहंज थाने में साइबर अपराध से जुड़ा पहला मामला है जिसका खुलासा कर दिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।