Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

CRPF ने किया नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों में बांटे दर्जनों वाटर टैंक

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : एक तरफ़ जहाँ माओवादियों का गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा पहाड़ से माओवादियों को खदेड़ने में सीआरपीएफ के जवान अहम भूमिका निभा रहे है। वही दूसरी तरफ ग्रामीणों के लिए हर सम्भव मदद को तैयार नजर आ रहे है।

हालिया उदाहरण ज़िले के सदर प्रखंड अंतर्गत ओरेया गांव में देखने को मिला है। जहाँ ओरेया गांव स्तिथ सीआरपीएफ कैम्प में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन CRPF बी-214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मंगला प्रसाद की नेतृत्व में हुआ।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में सहायक कमांडेंट मंगला प्रसाद ने बताया कि बटालियन के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए लोक कल्याणकारी कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में मित्रवत छवि बन रहा है। इसी कड़ी में बटालियन के द्वारा ओरेया में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित गांव जैसे बिनगाड़ा, नरेशगढ़ समेत कई दूसरे गाँवो के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम के मौके पर सुदूरवर्ती एवं पहाड़ियों के बीच बशे गाँवो के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को देखते हुए गांव के दर्जनों ग्रामीणों के बीच पानी की टंकी का वितरण किया गया।

कंपनी कमांडेंट केडी जोशी ने कहा CRPF गांव के लोगो की हितैषी है। उन्होंने कहा सीआरपीएफ ग्रामीणों के बीच मित्रवत संबंध रखना चाहती है, उनके सुख दुख में साथ रहना चाहती है और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लाभ दिया जा रहा है।

इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी रणधीर कुमार झा, शाहिद मासूम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ के कई अन्य जवान और ग्रामीण मौजूद थे।