Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

नक्सलियों के गढ़ में CRPF का सामुदायिक पुलिसिंग, भटके लोगों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के बारेसांढ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ A/218 वाहिनी एवं जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अति नक्सल प्रभावित गांव नवाटोली, पिपिरढाबा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ग्रामीणों को भोजन कराते CRPF अधिकारी

ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण

कार्यक्रम के माध्यम से नजदीकी कई गांव के ग्रामीणों के बीच खेती के लिए चना, मटर, सरसो, आलू समेत अन्य बीजो का वितरण किया गया। इसके आलावा ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी छतरी समेत अन्य जरूरत का सामान वितरण किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वारा मेडिकल कैम्प लगा कर चिकत्सक द्वारा आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया।

भटके लोग मुख्य धारा से जुड़ें

मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए 218 बटालियन के सहायक कामांडेन्ट आजाद अहमद हजाम ने कहा CRPF गांव का विकास करना चाहती है। जिसके लिए ग्रामीणों का सहयोग काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा सुरक्षा बल एवं भारत सरकार ग्रामीणों की समस्या से भलीभांति अवगत है। यही कारण है कि बीच बीच में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को विभिन्न तरह के लाभ से लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्य धारा से भटक गए है। ऐसे लोग मुख्य धारा से जुड़कर परिवार के साथ सुखी संपन्न जीवन बिता सकते है। CRPF उनके हर संभव मदद के लिए तैयार है।

ग्रामीणों में उत्साह

इधर, इस कार्यक्रम से ग्रामीण भी काफी उत्साहित नजर आए। ग्रामीणों ने कहा नवाटोली में सीआरपीएफ कैम्प स्थापित होने से ग्रामीणों का आत्म विश्वास बढ़ा है। वह ख़ुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे है। कार्यक्रम के मौके पर CRPF के द्वारा ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर निरीक्षक भैरो सिंह, मुकेश कुमार, एके पांडे, हवलदार विकास राय समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ, जिला बल के जवान और ग्रामीण मौजूद थे।