Breaking :
||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी
Monday, December 11, 2023
चंदवालातेहार

चंदवा: किसान के खलिहान में लगी आग, तीन मवेशियों की जलकर मौत, चार घायल, लाखों का नुकसान

लातेहार : चंदवा प्रखंड के चेतर पंचायत अंतर्गत नवाड़ी गांव निवासी बंधन गंझू पिता हरिपाल गंझू के खलिहान में सोमवार दोपहर आग लग गई। इस घटना में किसान के तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई।

किसान बंधन ने बताया कि सोमवार सुबह परिवार के सभी सदस्य महुआ चुनने गए थे। वहां से लौटने के बाद सभी लोग खाना खाकर घर में ही सो गए। इसी क्रम में घर के पीछे स्थित खलिहान में आग लग गई। इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब आग घर में पहुंची। परिजन आनन-फानन में बाहर भागे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया तो आग पर काबू पाया जा सका।

इस घटना में बंधन गंझू के दो बछिया और एक सुअर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक बैल और एक गाय जलने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं धीरज गंझू के दो बैल भी जलकर घायल हो गए हैं। खलिहान में रखा करीब 4 क्विंटल अरहर जलकर नष्ट हो गया है। घटना के बाद से किसान परेशान है, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। किसान ने अंचल कार्यालय से मदद की गुहार लगाई है।

इधर, सोमवार दोपहर हुटाप पंचायत अंतर्गत सुकेंद्र उरांव के घर में आग लग गई। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग में करीब दो कमरों का सामान जल कर राख हो गया। दोनों जगहों पर आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *