Breaking :
||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी
Monday, December 11, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

BREAKING: लातेहार में अपराधियों का उत्पात, व्यवसायी के साथ मारपीट कर लूटपाट, घायल

राजीव मिश्रा/लातेहारव्यवसायी के साथ मारपीट

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय से सटे बानपुर-तेहड़ा में मंगलवार रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान इसी रास्ते से गुजर रहे पोचरा के एक छोटे व्यवसायी संदीप उरांव को लूट कर पीटा गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। संदीप ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद अपराधियों ने एक अन्य व्यक्ति को भी पीटा और लूट लिया।

इधर मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप उरांव लातेहार में साप्ताहिक हाट से व्यापार कर रात में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बानपुर पथ पर करीब 7-8 अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर लूटपाट करने लगे। अपराधियों ने उनके पास से पैसे और मोबाइल लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। बाद में वहां से भाग कर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई।

इसी दौरान अपराधी वहां से लगभग 300 मीटर दूर जाकर एक अन्य व्यक्ति के साथ लूटपाट और मारपीट की।

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर संदीप उरांव ने एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल से घटना की जानकारी लोगों को दी। सूचना पाकर पंचायत समिति सदस्य कौशल कुमार, इचाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल उरांव आदि ने घटना की सूचना पुलिस को दी, दोनों प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही ग्रामीणों और पुलिस को उनके आने की सूचना मिली, अपराधी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन अपराधी नहीं मिले। इसके बाद घायल को लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया।

इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

advt

लातेहार व्यवसायी के साथ मारपीट