Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

खबर का असर: मनरेगा योजना स्थल पर जेसीबी मशीन चलाने संबंधी खबर के बाद प्रखंड प्रशासन रेस, हुई जांच

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू में The News Sense की खबर का बड़ा असर हुआ है। The News Sense ने कल यानी रविवार को गारू प्रखंड के कारवाई गांव में मनरेगा के तहत संचालित वीर शहीद पोटो खेल विकास मैदान के योजना स्थल पर रात्रि में जेसीबी और सुबह ट्रैक्टर चलाने से सम्बंधित ख़बर चलाया था। जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जांच करने पहुचे टीम में बीडीओ के अलावे मनरेगा से जुड़े तमाम पदाधिकारी भी बीडीओ प्रताप टोप्पो के साथ योजना स्थल पर मौजूद थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच करायी।

जांच के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो ने कहा यह योजना बंद हो चुकी है। इसमे जेसीबी से कार्य करने का कोई मतलब नही है। उन्होंने कहा जांच में यह बातें सामने आई है कि योजना स्थल पर जेसीबी ट्रैक्टर चलाया गया है। लेकिन इसमे मनरेगा की कोई भूमिका नही है।

उन्होंने कहा स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। लिहाज़ा ग्रामीणों की आपसी सहमति से जेसीबी मशीन के माध्यम से खेल मैदान की साफ-सफाई की गयी है। उन्होंने कहा जोरदार बारिश के कारण खेल मैदान के किनारे की मिट्टी बह गई थी। जिसे जेसीबी मशीन के सहारे भरा गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा मनरेगा योजना में किसी भी परिस्थिति में अगर जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता है तो ऐसे लोगो पर निश्चित रूप से कानूनी कारवाई की जाएगी।

इस दौरान गारू जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, गारू प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफ़ा, सदस्य पवन कश्यप, बीपीओ प्रिंस कुमार, जेई निर्मल कुमार मोदी, सहायक अभियंता सुधीर कुमार रवि, रोजगार सेवक कमलेश सिंह, पंचायत सेवक सतेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया सुनेश्वर सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।