Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
बालूमाथलातेहार

रांची से बालूमाथ कन्या मध्य विद्यालय पहुंची भाजपा की टीम, छात्रों से मारपीट के मामले की जांच

BJP team reached Balumath

लातेहार : रांची से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में बालूमाथ के कन्या मध्य विद्यालय पहुंचा, जहां मंगलवार को छात्रों पर हुए हमले की घटना की जांच की।

प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों से बात की। लोगों ने बताया कि स्कूल में चारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्व आए दिन यहां घूमते रहते हैं, जिससे छात्राओं में भय का माहौल बना रहता है।

सीपी सिंह ने मामले की जानकारी लेने के बाद कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। स्कूल परिसर में घुसकर मारपीट करने वाले असामाजिक तत्व को स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

सीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन अवैध कोयला बेचने में लगा हुआ है। उनका कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोगों ने स्कूल की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। लोगों ने स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।

ग्रामीणों ने तीन एकीकृत प्रखंडों में महाविद्यालय खोलने की भी मांग की, जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि महाविद्यालय शीघ्र खोलने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास किये जायेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में सिमरिया के विधायक किशुन दास, पूर्व विधायक प्रकाश राम, प्रदेश महासचिव आदित्य साहू, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और जिलाध्यक्ष हरिकृष्णा सिंह शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली।

एसडीपीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

BJP team reached Balumath