शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को पिकअप ने मारी टक्कर, पति की दर्दनाक मौत, पत्नी गंभीर
प्रदीप यादव/हेरहंज
लातेहार : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी SH-10 मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के इनातु गांव के पास सेमर मोड़ नामक तीखे मोड़ पर पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सुरेंद्र लोहरा (30 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार पति-पत्नी हेरहंज थाना क्षेत्र के बन्दूवा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आये थे। वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए।

मृतक की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव के गटियाटांड के रूप में हुई है। घटना रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे की है।
हादसे के बाद राहगीरों ने स्थानीय थाने को सूचना दी, जिसके बाद थाना के एसआई अभिषेक कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि बाइक सवार पति-पत्नी दोनों विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी इनातू ग्राम में समीप तीखे मोड़ के पास पांकी की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप वाहन JH01DH 3454 की चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक सवार सुरेंद्र लोहरा की मौत मौके पर ही हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वाहन बिहार से पशुओं को लेकर टंडवा जा रहा था। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Herhanj News