Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

सवारी ट्रेन के बाद मालगाड़ी की चपेट में भी आया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल, रेफर

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : छिपादोहर औऱ बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच उक्कामाड़ हाल्ट के समीप शनिवार की दोपहर एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करते समय चोपन-रांची एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सवारी ट्रेन के धक्के से वह दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। जिससे एक मालगाड़ी गुजर रही थी जिसकी चपेट में भी वह आ गया।

वहीं घटना में घायल व्यक्ति की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर लगभग आधे किलोमीटर दूर जाकर मिली। वही बाइक का पूरा हिस्सा क्षत-विक्षत होकर इधर उधर जा गिरा था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायल युवक की पहचान मंगरा पंचायत अंतर्गत डोरामी गाँव के धर्मेंद्र भुईया के रूप में हुई है। जो अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पार करते हुए छिपादोहर की ओर जा रहा था। इसी बीच बरवाडीह की ओर से आ रही चोपन-रांची एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जहां वह दूसरे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में भी घायल युवक आ गया। जिससे उसे और भी गंभीर चोटें आईं हैं। उसकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद स्थानीय जिप सदस्य कन्हाई सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच डाल्टनगंज रेफर कर दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना को लेकर जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त स्थान पर लंबे समय से रेल फाटक अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर उनके नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन करने के साथ साथ डीआरएम और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। पर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। जिसका नतीजा है कि आए दिन इस स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती है।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 15 अगस्त के बाद इस स्थान पर रेल फाटक और अंडरपास बनाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी।