Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
बरवाडीहलातेहार

सवारी ट्रेन के बाद मालगाड़ी की चपेट में भी आया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल, रेफर

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : छिपादोहर औऱ बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच उक्कामाड़ हाल्ट के समीप शनिवार की दोपहर एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करते समय चोपन-रांची एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सवारी ट्रेन के धक्के से वह दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। जिससे एक मालगाड़ी गुजर रही थी जिसकी चपेट में भी वह आ गया।

वहीं घटना में घायल व्यक्ति की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर लगभग आधे किलोमीटर दूर जाकर मिली। वही बाइक का पूरा हिस्सा क्षत-विक्षत होकर इधर उधर जा गिरा था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायल युवक की पहचान मंगरा पंचायत अंतर्गत डोरामी गाँव के धर्मेंद्र भुईया के रूप में हुई है। जो अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पार करते हुए छिपादोहर की ओर जा रहा था। इसी बीच बरवाडीह की ओर से आ रही चोपन-रांची एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जहां वह दूसरे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में भी घायल युवक आ गया। जिससे उसे और भी गंभीर चोटें आईं हैं। उसकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद स्थानीय जिप सदस्य कन्हाई सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच डाल्टनगंज रेफर कर दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना को लेकर जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त स्थान पर लंबे समय से रेल फाटक अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर उनके नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन करने के साथ साथ डीआरएम और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। पर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। जिसका नतीजा है कि आए दिन इस स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती है।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 15 अगस्त के बाद इस स्थान पर रेल फाटक और अंडरपास बनाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी।