बालूमाथ के भगिया में हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : गुरुवार को बालूमाथ प्रखंड के भगिया ग्राम अंतर्गत बड़का बर टोला में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर मुख्य यजमान की भूमिका बदू गंजू रविंद्र यादव बालेश्वर यादव मुद्रिका यादव तथा मुन्ना यादव ने संयुक्त रूप से निभाई। बड़का बर टोला में हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है और मंदिर को पूर्ण रूप से तैयार करने को लेकर ग्रामीण काफी एकजुट दिख रहे हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि जिस क्षेत्र में मंदिर जैसे पवित्र स्थल होते हैं उस क्षेत्र में सुख समृद्धि के साथ-साथ क्षेत्र में खुशहाली कायम रहता है और लोगों में सद्गुण की प्राप्ति होती है।

इस पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी लक्ष्मण यादव (धाधु), शैलेश सिंह भगिया, मुखिया जुगेश्वर उराव, अखिलेश भोगता, अशोक यादव, नरेश यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, बम शकर यादव, रोहन गोप, फूलदेव यादव, रतन यादव, दशरथ गंझु, मुद्देर यादव, समिति ग्राम क्षेत्र के सैकड़ों लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
8000 से कम कीमत में मिल रहा है ये दमदार बैटरी बैकअप वाला फ़ोन