Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
गारूलातेहार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर से गायब मिले BDO और CO, झामुमो कार्यकर्ताओं ने जतायी नाराजगी

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर ज़िले भर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लेकिन विगत कई दिनों से गारू प्रखंड क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा शिविर चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी शिविर में पत्रकारों को बैठने की कुर्सी न देकर अपमानित करने को लेकर तो कभी शिविर में JMM का झंडा लगाने को लेकर, हर दिन का नया बवाल खड़ा हो रहा है।

हालिया प्रकरण की बात करें तो आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया था। जहाँ पदाधिकारियों के द्वारा भारी लापरवाही बरतने का आरोप झामुमो कार्यकर्ताओं ने लगाया है।

बता दे कि झामुमो के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष वारिश अनवर, मनिका जिप सदस्य बलवंत सिंह, जेएमएम गारू प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ़ मंटू मियां समेत कई अन्य कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बारेसाढ़ पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पहुँचे। जहाँ शिविर में लगे स्टाल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय बीडीओ एवं सीओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि शिविर में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह भी शामिल हुए थे। जबतक वह शिविर में मौजूद थे। तबतक तमाम पदाधिकारी शिविर में मौजूद थे। लेकिन उनके जाने के महज़ कुछ ही देर बाद तमाम पदाधिकारी शिविर छोड़कर यहां से निकल गए, जो बहुत ही गंभीर मश्ला है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा पदाधिकारियों को 3 बजे तक शिविर में रहकर ग्रामीणों की फरियाद सुनने का आदेश खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है। बावजूद बीडीओ और सीओ 3 बजे से पहले की कार्यक्रम से गायब हो रहे है। लिहाज़ा शिविर में ग्रामीणों से आवेदन तक लेने के लिए कर्मी मौजूद नही थे। जिसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी ज़ाहिर की है।

उन्होंने कहा शिविर में हुई लापरवाही को लेकर डीसी भोर सिंह को अवगत कराया जाएगा। चुकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नही है। उन्होंने बीडीओ और सीओ की लापरवाही को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी है।