बरवाडीह: बिजली के खंभे में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, लगी आग, झुलसकर चालक की मौत
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के बंद पड़े हुटार कोलियरी के पास मंगलवार की शाम एक ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। टक्कर से बिजली का तार गिर गया और जलने लगा। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की आग में झुलसने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
जानकारी के अनुसार, होरीलोंग गांव का एक ट्रैक्टर मंगलवार की शाम हुतर गांव से गुजर रहा था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। टक्कर से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और 11000 वोल्ट प्रवाहित बिजली का तार ट्रैक्टर के सामने की तरफ गिर गया। जिससे ट्रैक्टर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक जोसेफ टोप्पो के बेटे वृक्ष टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
बरवाडीह थाना द्वारा शव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां जांच के बाद ट्रैक्टर चालक की मौत की पुष्टि के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू हो गई।