Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह: तेजस्वनी परियोजना ने की ब्रिज एजुकेशन सेंटर की शुरुआत, प्रखंड में संचालित होंगे 4 केंद्र

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के पंचायत सचिवालय में तेजस्विनी परियोजना के तहत ब्रिज एजुकेशन सेंटर की शुरुआत की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि तेजस्विनी परियोजना के द्वारा किसी कारणवश शिक्षा के लाभ से वंचित रहने वाली युवतियों को शिक्षित बनाकर समाज के बेहतर परिवेश से जोड़ना एक सार्थक प्रयास है। जिसका पूरा लाभ शिक्षा से वंचित 14 से 20 वर्ष के युवती और किशोरियों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में कोई व्यक्ति अशिक्षित ना हो इसकी जवाबदेही हम सभी को मिलकर उठानी चाहिए।

मौके पर मौजूद परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विद्या भूषण सिन्हा ने कहा कि तेजस्विनी परियोजना के तहत 14 से 20 वर्ष की किशोरियों और युवतियों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ-साथ उनके आने जाने की सुविधा भी मुहैया कराया जाएगा। साथ ही साथ इस अभियान के तहत प्रखंड के बरवाडीह के साथ साथ मोरवाई हरातू औऱ लात पंचायत में सेंटर की शुरुआत की जाएगी।

इस मौके पर बाल विकास परियोजना विभाग के एलएस टुनि, रोजगार सेविका सुमन कुमारी, ब्रिज एजुकेशन सेंटर के शशिकांत, स्वीटी कुमारी, तेजस्विनी परियोजना के फील्ड कोऑर्डिनेटर राधे श्याम ठाकुर, राकेश सोनी, कलस्टर कोऑर्डिनेटर नंदलाल सिंह, अंकित वर्मा, मरियम टोपनो, रजनी दयाल, प्रमिला कुमारी, संध्या देवी, सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।