बरवाडीह: संतोषी के संघर्ष को मिली सफलता, जनता का मिला आशीर्वाद
संतोषी कुमारी बरवाडीह, लातेहार : कहा जाता है कि संघर्ष करने वाले को ही सफलता मिलती है। बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद की उम्मीदवार संतोषी कुमारी जिस सम्मान की हकदार थीं वो बरवाडीह पश्चिम के लोगों ने दिया है। उन्होंने पंचायत चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। संतोषी कुमारी को बरवाडीह जिला परिषद सदस्य के रूप में चुना गया है।
संतोषी ने बरवाडीह के लोगों के सुख-दुख में जिस तरह से उनका साथ दिया, वह काबिले तारीफ है। गरीबों, असहायों को उनका हक दिलाने के लिए कठिन संघर्ष किया। उनकी बात जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक पहुंचाकर उनकी मदद की। इसी संघर्ष और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज बरवाडीह की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है।

पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद संतोषी ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि बरवाडीह के लोगों की जीत है। लोगों ने मुझे जिस तरह का प्यार और आशीर्वाद दिया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी। उनके सुख-दुख और हक की लड़ाई जारी रहेगी।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें