Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह थाना परिसर में शांति समिति सह होली मिलन समारोह का आयोजन

Barwadih Police Station Holi

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : जिले के उपायुक्त और पुलिस कप्तान के संयुक्त निर्देश पर गुरुवार को थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शांति समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहायक के द्वारा मौजूद लोगों से पूर्व की तरह प्रखंड में शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे से होली के पर्व मनाने की अपील की गई।

वहीं थाना प्रभारी श्री निवास सिंह ने कहा कि होली पर्व की विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरीके से तत्पर है। थाना क्षेत्र में हम सभी मिलकर आपसी भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाएंगे। यह पूर्ण विश्वास प्रखंड प्रशासन को भी है।

शांति समिति की बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के द्वारा मौजूद सभी लोगों को बारी-बारी से अभी गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, राजद के प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह, आदित्य यादव, ईश्वरी सिंह, राकेश अग्रवाल, हुलास सिंह, रवि गुप्ता, मुकेश कुमार, मनोज प्रसाद, संतोष प्रसाद समेत काफी लोग मौजूद थे।

Barwadih Police Station Holi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *