Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
बरवाडीहलातेहार

अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद् की बरवाडीह प्रखंड कमिटी गठित, अमरनाथ सिंह अध्यक्ष व अहिबरन सिंह बने सचिव

All Jharkhand Kharwar Tribal Development Council

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड में अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद् के द्वारा प्रखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए परिषद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी लालमोहन सिंह ने बताया कि बैठक छिपादोहर के हंसराज टोला अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह एवं संचालन राजदेव सिंह ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद् के मुख्य संरक्षक केदार सिंह, संरक्षक मंडल सदस्य राजदेव सिंह, विशिष्ट अतिथि परिषद् केन्द्रीय प्रधान सचिव प्रदीप सिंह, केन्द्रीय उपाध्यक्ष अंतु सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह एवं सचिव महेंद्र सिंह उपस्तिथ थें।

बैठक में प्रखण्ड स्तरीय 51 पार्षदों द्वारा विचार विमर्श करते हुए मतदान के द्वारा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सचिव अहिबरन सिंह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष उदेशवर सिंह, सुनेशवर सिंह उप सचिव कल्टू सिंह, बलराम सिंह, पुरन सिंह, मनोज सिंह, सकलदीप सिंह एवं मिडिया प्रभारी- बाबुलाल सिंह को बनाया गया।

अतिथियों एवं केन्द्रीय पार्षदों द्वारा नवचयनित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मौके पर उपस्तिथ मुख्य संरक्षक केदार सिंह ने शिक्षित एवं संगठित समाज कि परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए पढ़ो एवं पढ़ाओ योजना संचालित करने की बात कही।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि संगठन मजबूत करने के लिए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं पार्षदों को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने करने की जरूरत है।

वही केन्द्रीय उपाध्यक्ष अंतु सिंह ने अपने संबोधन में अशिक्षा, बेरोजगारी, अंधविश्वास सामाजिक एवं सांस्कृतिक पिछड़ापन के खिलाफ परिषद् कार्य करेगी।

मौके पर केन्द्रीय पार्षद बालेश्वर सिंह, सोमारू सिंह, अम्बिका सिंह, दिकदार सिंह, विनेशवर सिंह, अशोक सिंह, राजमोहन सिंह सहित अन्य लोग उपस्तिथ थें।

All Jharkhand Kharwar Tribal Development Council

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *