बरवाडीह जिला परिषद सदस्य पद पर संतोषी व मनिका से बलवंत सिंह निर्वाचित
लातेहार : लातेहार 06 मनिका जिला परिषद सदस्य पद पर बलवन्त सिंह निर्वाचित हुये। लातेहार 01 बरवाडीह जिला परिषद सदस्य पद पर संतोषी कुमारी निर्वाचित हुईं।

निर्वाची पदाधिकारी आलोक शिकारी कच्छप ने नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।